
साहेब बंदगी …साहेब सतनाम – चंद्रदेव राय
बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्री (नरधा) में “ संत समागम समारोह “ में विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष, हम सबके लाड़ले मान. चंद्रदेव प्रसाद राय गुरु जी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पूर्व विधायक बिलाईगढ़ जी ने आज अतिथि बतौर शामिल होकर गुरु साहेब जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए राय जी ने कहा कि कबीर साहेब के दिखाए रास्ते में चलने से ही समाज का कल्याण हो सकता है ।
उक्त संत समागम समारोह में भारत देश के अनेक राज्य से 108 संत महात्मा ने शिरकत की तथा सभी से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्रात हुआ ।