CHHATTISGARH
जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

सुकमा जिले में पांच ग्रामीणों की जादू-टोना के शक में गांव के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने ही पीट-पीटकर पांचों को पीट-पीटकर मार डाला। मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष हैं। पांच आरोपियों को कोंटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी किरण चव्हाण, एसपी आकाश राव और एसडीओपी सुमित गुप्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मृतकों के नाम