CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ : शहरभर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, तिरंगा लहराया हर कोने में

सारंगढ़। नगर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय ध्वज को पूरे सम्मान और गर्व के साथ फहराया गया। नगर के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगे ने देश के आन, बान और शान को प्रदर्शित किया।

तहसील कार्यालय में आईएएस एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में सुबह 7:30 बजे भारतीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रखर चंद्राकर ने कहा, “भारत के अमृत काल में 76वां गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की सफलता का प्रतीक है।” साथ ही उन्होंने सभी को इस पावन दिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, प्रकाश पटेल, उपपंजीयक अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी और अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

तत्पश्चात, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और सिटी कोतवाली में एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू और थानेदार कामिल हक ने भी तिरंगा फहराया। वहीं, जिला अस्पताल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एफआर निराला ने 7:45 बजे ध्वजारोहण किया, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान डॉ. सिदार, डॉ. साय, डॉ. आनंद, डॉ. पिपरिया और अन्य डॉक्टर तथा अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।

नगर पालिका कार्यालय में नगर की प्रथम नागरिक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद, सीएमओ राजेश पांडे, उपयंत्री उत्तम कंवर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पदाधिकारी भी मौजूद थे।

आचार संहिता के बावजूद 76वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। 8 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, अरुण मालाकार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय ध्वज को शान से फहराया। इस दौरान पंचायत निरीक्षक रामलाल जायसवाल, राधेश्याम नायक, और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसके अलावा कलेक्टर धर्मेश साहू ने विश्राम गृह में, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर श्री गुप्ता ने अपने कार्यालय में, और अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनानिया ने अग्रसेन चौक में तिरंगा फहराया। संगम चौक, जयस्तंभ चौक, नगर पालिका चौक और आजाद चौक में भी तिरंगे की लहराई गई।

शहरभर के सरकारी, अर्धशासकीय और निजी संस्थानों में तिरंगे की लहराहट ने इस दिन को और भी खास बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button