
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 9852 किसानों से 43661.92 मैट्रिक टन धान खरीदी की गई है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89616 पंजीकृत किसान हैं, जिसके 9852 धान विक्रय करने वाले किसानों ने रकबा 8414.09 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय किया है।