सारंगढ़-बिलाईगढ़: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 शिक्षक बर्खास्त, 4 अन्य पर जांच जारी

डीईओ एलपी पटेल का सख्त एक्शन, 12 शिक्षकों पर भी लटकी जांच की तलवार
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला शिक्षा विभाग ने तीन साल या उससे अधिक समय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलपी पटेल के निर्देश पर जांच के बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, चार अन्य शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए जांच रिपोर्ट संचालक को भेजी गई है। साथ ही जिले के 12 अन्य शिक्षकों पर भी जांच के प्रस्ताव पारित हुए हैं। इस कार्रवाई से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।
कौन-कौन हुए बर्खास्त:
बर्खास्त किए गए शिक्षकों में शामिल हैं:
- रोशन सिंह सिदार (सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनपुरी, बिलाईगढ़)
- दीपिका ठाकुर (सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला तेंदू दरहा, बिलाईगढ़)
- तुलेश्वर प्रसाद वैष्णव (सहायक ग्रेड 3, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलटिकरी, बिलाईगढ़)
- प्रहलाद सिंह पटेल (सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला जवाहर नगर, सारंगढ़)
चार अन्य शिक्षकों पर जांच जारी:
जिन चार अन्य शिक्षकों की बर्खास्तगी जांच संचालक को भेजी गई है, वे हैं:
- उत्तम कुमार साहू (व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंधरा, बरमकेला)
- कंचन यादव (व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा डीह, बिलाईगढ़)
- नीलिमा साहू (शिक्षक पंचायत, शासकीय माध्यमिक शाला पचरी, बिलाईगढ़)
- राघवंती साहू (शिक्षक पंचायत, शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा, बिलाईगढ़)
डीईओ एलपी पटेल की कड़ी नीति:
एलपी पटेल के जिला शिक्षा अधिकारी पद संभालने के बाद से ही शिक्षा विभाग में सुधार की दिशा में लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लंबे समय से अनुपस्थित और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन स्थापित करने की कोशिश की है।
क्या है पूरा मामला:
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत की गई है। तीन वर्षों से अधिक समय से बिना अनुमति अनुपस्थित शिक्षकों को बर्खास्त किया गया। विभाग ने इन्हें अंतिम नोटिस जारी किया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य लापरवाह शिक्षक भी सतर्क हो गए हैं।