
रायगढ़ के पलगढ़ा चेक पोस्ट में 132 बोरी धान जब्त, कोचियों से अवैध धान जब्त करने के 22 प्रकरण दर्ज
पलगढ़ा चेक पोस्ट में वाहन को रोका गया, तब 132 बोरी अवैध धान वाहन में लोड मिला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में अवैध धान को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार की सुबह करीब 5 बजे सक्ती जिला की ओर से आ रही है मिनी ट्रक में लोड 132 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। अवैध धान से भरी वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली
कोचियों से अब तक 1400 क्विंटल धान जब्त बताया जा रहा है कि धान खरीदी की शुरूआत के साथ ही उड़नदस्ता टीम के द्वारा अवैध धान पर निगरानी की जा रही है। ऐसे में 13 नवंबर से 21 नवंबर तक 22 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और जिले के अलग अलग कोचियों से तकरीबन 1400.4 क्विंटल धान जब्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जिले में 14 जगह बने हैं चेक पोस्ट जिले में अलग अलग 14 जगह पर चेक पोस्ट भी बनाया गया है। इसमें चेक पोस्ट भुंईयापाली, बेहरापाली, बेलरिया, सकरबोगा, लारा, रेंगालपाली, एकताल, जमुना, तोलमा, हाड़ीपानी, लमडांड, विकास खण्ड तमनार में हमीरपुर, हाटी व पलगड़ा में बनाया गया है। जहां रविवार की सुबह 5 बजे मिनी ट्रक में लोड 132 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया है।
मामले में पूछताछ की जा रही इस संबंध में मंडी इंस्पेक्टर हेमलाल चंद्रा ने बताया कि सुबह मिनी ट्रक को पकड़ा गया है। चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह खरसिया में अवैध धान ले जा रहा था, लेकिन किसके यहां ले जा रहा था वह अभी नहीं बताया है। इस मामले में पूछताछ की जा रही है। मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोचियों से इस दिन पकड़ाया इतना धान 13 नवंबर- 3 प्रकरण- 162.80 क्विंटल 14 नवंबर- 2 प्रकरण- 131.20 क्विंटल 15 नवंबर- 1 प्रकरण- 110.00 क्विंटल 16 नवंबर- 4 प्रकरण- 366.40 क्विंटल 17 नवंबर- 2 प्रकरण- 90.00 क्विंटल 18 नवंबर- 2 प्रकरण- 68.00 क्विंटल 19 नवंबर- 2 प्रकरण- 74.40 क्विंटल 20 नवंबर- 5 प्रकरण- 377.60 क्विंटल 21 नवंबर- 1 प्रकरण- 20.00 क्विंटल