सारंगढ़ : योग दिवस को लेकर सांसद राठिया की प्रेस वार्ता, कहा – “योग अपनाएं, निरोग रहें”

सारंगढ़। नगर के केसरवानी धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संसदीय क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया ने पत्रकारों से संवाद किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, दुर्गा सिंह ठाकुर, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, बरत साहू, भूवन मिश्रा, जगन्नाथ केसरवानी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद राठिया ने योग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे रिकॉर्ड 193 देशों का समर्थन मिला। इसके पश्चात 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में मनाया गया। उन्होंने बताया कि 21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन माना जाता है, जो योग और आयुर्वेद की दृष्टि से अत्यंत शुभ और प्रभावकारी है।
सांसद ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। “स्वयं करें योग, रहें निरोग” की भावना को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने योग को भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह हमारे पूर्वज योगियों की अनमोल देन है, जिसे हमें न केवल संरक्षित करना है बल्कि नियमित अभ्यास और जनजागरूकता के माध्यम से आगे भी बढ़ाना है।
प्रेस वार्ता में जिलेभर से आए 25 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी योग दिवस को जनभागीदारी से सफल बनाना और योग के प्रति जनजागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।