CG newsSARANGARH

sarangarh news : सारंगढ एवं भटगांव पुलिस की मटका व आईपीएल सट्टा में बड़ी कार्रवही

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..

सारंगढ न्यूज।  साइबर सेल सारंगढ द्वारा एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर सट्टे की कार्रवाई की गई, जिसमें क्रिकेट सट्टा की कार्रवाही में एक तो थाना सिटी सारंगढ क्षेत्र में वही सट्टा पट्टी लिखते हुए एक व्यक्ति को भटगांव में पकड़ा गया। 

सारंगढ एवं भटगांव पुलिस की सट्टा व आईपीएल सट्टा में बड़ी कार्रवाई


सारंगढ: साइबर सेल सारंगढ़ द्वारा एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहो में दबिश देकर सट्टे की कार्यवाही की गई।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट सट्टा में सारंगढ़ के कैलाश देवांगन, भोला देवांगन, शिव देवांगन को पड़कर इनके पास से तीन लाख मोबाइल जिससे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे एवं एक एलइडी टीवी नगद ₹800 एवं मोबाइल में लगभग डेढ़ लाख की हिसाब किताब के साथ पकड़ा गया वहीं जरिये मुखबीर देवसागर मोड भटगांव के पास सूचना मिला की वार्ड क्र.08 भटगांव का अब्दुल करीम अपने घर के सामने गली में कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है की सूचना पर अब्दुल करीम का तलाशी लिया गया तलाशी में आरोपी के पास एक सफेद लायनिंग कागज में विभिन्न अंको से लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी 4900/- रूपये दांव लगा, एक नग पुरानी इस्तेमाली कैल्कुलेटर, एक नग डाट पेन, नगदी रकम 500/ रूपये जुमला किमती 500/रूपये का सट्टा खेलते खेलाते मिला। सट्टा खेलाने बाबत् आरोपी को वैध कागजात मांगा जो पेश नहीं कर सका।

आरोपी का कृत्य धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना  पाये जाने से मौके पर आरोपी अब्दुल करीम पिता काले खान उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र.08 भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ को  विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुखबीर सूचना मिली कि प्रतापगंज का रहने वाला कैलाश देवांगन अपने घर के बरामदा में अपने साथीयो के साथ टी0व्ही एवं मोबाईल एप क्रिक बज एवं वाटसप के माध्यम से सनराईस हैदराबाद और राजस्थान रोयलस IPL मैच के दौरान आन लाईन सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर  मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया जो तीन व्यक्ति मिले जिसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष, शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष, भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिनान प्रतापगंज सारंगढ का रहने वाला बताया। जिन्हे पूछताछ करने पर आनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाने स्वीकार किया।

कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेडमी 12 5जी, शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेयलमी कंम्पनी का मांडल रेयलमी 9 प्रो 5जी एवं एक नग रियलमी कंपनी का टी0व्ही0, भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रियलमी कंपनी का मांडल रियलमी सी67, 5जी मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप क्रिक बुज अपलोड है, नगदी रकम 820 रू0 को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा छ0ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत दण्डनीय पाये जाने से  विधिवत  गिरफ्तार किया गया।

अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल सारंगढ़ एवं थाना कोतवाली सारंगढ़ एवं थाना भटगॉव का भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button