sarangarh news : सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल से दो छात्रों का नीट में हुआ चयन, संस्था के प्रचार संचालक गण शिक्षण स्टाफ ने दी छात्रों को बधाई
प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..
सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल अपने शिक्षा स्तर को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करता है, जिससे स्कूल के छात्र कई गतिविधियों में अपनी अलग पहचान रखते हैं। अशोका पब्लिक स्कूल शिक्षा स्तर को लेकर छात्र और पालकों की पसंद है और शिक्षा के क्षेत्र में छात्र प्रतिदिन रचनात्मक विकास कर रहे हैं।
उसी कड़ी में अशोका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र नवनीत ठाकरे (667/720) एवं श्रेयश मिश्रा (650/720) ने नीट में चयनित होकर पूरे सारंगढ़ अंचल में अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।