युवक ने युवती को दिन दहाड़े उतारा मौत के घाट, इस बात के लिए इनकार करने पर तलवार से किया हमला
मोहाली से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती पर दिन दहाड़े तलवार से वार कर दिया।
चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती पर दिन दहाड़े तलवार से वार कर दिया। इस वारदात में युवती की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद को भी घायल कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि लड़की ने शादी से इनकार किया तो दिलजले आशिक ने सरेराह उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक हमलावर लड़का और लड़की एक दूसरे को तीन चार साल से जानते थे। मोहाली में रहने वाली 26 साल की बलविंदर घर से बैंक में नौकरी पर जा रही थी। रास्ते में चेहरे पर नकाब डाले युवक ने बलविंदर पर हमला बोल दिया।
वारदात का वीडियो आया सामने
आरोपी युवक का नाम सुखचैन सिंह बताया जा रहा है। सुखचैन के हाथ में एक तलवार थी। युवती दो तीन महिलाओं के साथ थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाथ में तलवार लिए सुखचैन बलविंदर पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करता है।
दिन के उजाले में हुए इस हमले में बलविंदर जमीन पर लहूलुहान होकर गिर जाती है। जबतक उसे असपताल ले जाया जाता है उसकी मौत हो जाती है। मोहाली के फेज 5 में आज सुबह सड़क के बीच में तेज धार हथियार से जब महिला पर हमला हुआ तो आस पास राहगीर आ जा रहे थे।
युवक ने सरेआम दिया वारदात को अंजाम
हैरानी की बात ये है कि किसी ने भी हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की। ना ही किसी ने बलविंदर की मदद की। कत्ल के बाद हमलावर आसानी से मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक की पहचान की तो ये खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम सुखचैन सिंह है।
आरोप है कि वह लड़की का पीछा करता था और शादी करना चाहता था, जबकि लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने आरोपी सुखचैन को गिरफ्तार कर लिया है जो कि समराला का रहने वाला है। सुखचेन स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करता है।