ठाकुरदिया केडार सरायपाली पंचायत में सरपंच और सभी पंच हुए निर्विरोध
माधोपाली रिवापार और खरवानी बड़े में बने निर्विरोध सरपंच
सारंगढ़ न्यूज़/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभिक अपडेट सामने आ रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, केडार सरायपाली पंचायत में सरपंच और सभी पंच निर्विरोध चुने गए। वहीं यदि सरपंचों की बात की जाए तो ग्राम पंचायत करवानी बड़े रीवा पर और माधव पाली में सिर्फ सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
ग्राम पंचायत ठाकुरदिया से सर्वप्रथम टीकाराम पटेल और अब पूरे पंचों की निर्विरोध चुने जाने की खबर है वही ग्राम पंचायत सरायपाली से श्रीमती अंजनी दिलेश्वर पटेल सरपंच एवं सभी पंच निर्विरोध एवं ग्राम पंचायत केडार से श्रीमती सावित्री राजेश सिदार एवं सभी पंच निर्विरोध चुने जाने की खबर है।
अगर सिर्फ सरपंचों की बात की जाए तो ग्राम पंचायत खरवानी बड़े से श्रीमती टीसी संतोष पटेल जो की संतोष पटेल की धर्मपत्नी एवं अगरिया समाज के प्रभुत्व जन ध्वजाराम पटेल की सुपुत्री हैं। ग्राम पंचायत रीवापार से श्रीमती सिदार ग्राम पंचायत माधोपाली से श्रीमती उषा लोकेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुई है।