CHHATTISGARHSARANGARH

स्काउटिंग कैंप सिखाता है अनुशासन, एकता व भाईचारे का पाठ

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

कैंप में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 सितम्बर 2024/जिला स्तरीय पांच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान एवं रोवर-रेंजर निपुण जांच शिविर का आयोजन सारंगढ़ ब्लॉक स्थित के पी हायर सेकेंडरी स्कूल बंधापाली में किया गया। यह शिविर 27 से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया। शिविर समापन के पूर्व संध्या पर विशाल शिविर ज्वाल का आयोजन किया गया। शिविर संचालक लिंगराज पटेल ने शिविर प्रतिवेदन में बताया कि इस शिविर में 120 स्काउट 90 गाइड 20 रोवर,15 रेंजर , 06 सर्विस तथा 25 संचालक मंडल सहित कुल 276 की प्रतिभागिता रही। जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवम इस शिविर के निरीक्षक शंकर लाल साहू ने स्वागत उद्बोधन के साथ बताया कि इसमें स्काउट गाइड सुबह 6 से रात 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियां करते हैं,

जिसमे अनुशासन के साथ ही विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाती है। इस शिविर में लिंगराज पटेल स्काउट विभाग ,धात्री नायक गाइड विभाग ओमप्रकाश चौहान रोवर विभाग , श्रीमती त्रिवेणी रात्रि रेंजर विभाग में शिविर का संचालन किये। इसमें मुख्य परीक्षक डॉ. पूनम सिंह साहू तथा आब्जर्वर के रूप में शंकर लाल साहू एवं दीपक पांडे रहे। शिविर समापन के पूर्व दिवस विशाल शिविर ज्वाल की संध्या में बंधापाली एवं आसपास के लोग विद्यालय प्रांगण में इकट्ठा थे।

अंतिम संध्या पर छात्र-छात्राओं ने भारत की विभिन्न प्रांतो के लोकगीतों में थिरक रहे थे तथा छत्तीसगढ़ के लोकगीत सुआ, कर्मा, पंडवानी, पंथी आदि लोक गीतों पर नृत्य प्रदर्शन, स्वच्छता अभियान पर छोटे-छोटे प्रहसन आदि प्रस्तुत किए, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में दीपक पांडे ने स्काउटिंग आंदोलन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। मुख्य परीक्षक डॉ. पूनम सिंह साहू ने बताया कि इस जांच शिविर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर को संबंधित विभिन्न विषय के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने के साथ – साथ झंडा गीत, प्रार्थना, पायोनियारिंग प्रोजेक्ट, आपदा प्रबंधन,आग से बचाव आदि क्षेत्रों में किस प्रकार से कार्य करें इसका प्रशिक्षण एवं परीक्षण लिया गया।यह बच्चे 9 महीने बाद निर्धारित कोर्स पूरा करने के पश्चात राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन करेंगे, जिसमें उत्तीर्ण होने पर इन्हें राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राजाराम साहू के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन धात्री नायक के द्वारा किया गया।

आज अंतिम दिवस सामाजिक एवम राष्ट्रीय एकता हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा के पश्चात उत्तीर्ण स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस जांच शिविर में बच्चों को अनुशासित रखने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करने के क्षेत्र में मुख्य परीक्षक एवम सहायक संचालक के रूप में समय लाल काठे, राजाराम साहू,श्रीमती मीना जांगड़े, भगवान प्रसाद बसंत, श्रीमती वृंदा साहू, श्रीमती पार्वती वैष्णव, हीरालाल पटेल,श्रीमती अनीता महीश, श्रीमती रुक्मणी देवांगन, कमरून निशा, कन्हैया लाल लहरे, सतरूपा बसंत,श्रीमती उत्कलिनी साहू, बसंत कुमार पटेल,छत राम निराला,सीमा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button