CHHATTISGARHSARANGARH

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार हित में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिले के सांसद और विधायकों को पत्रकार हित में 11 बिंदुओं पर सौपा ज्ञापन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई व प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ 11 बिंदुओं पर पत्रकार हित को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला कलेक्टर से पत्रकार साथियों ने सांसद और विधायकों को ज्ञापन और मांग पत्र दिया, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े को ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त ज्ञापन पत्र मे
छत्तीसगढ़ राज्य अब अपनी युवावस्था का 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है।

छतीसगढ़ राज्य साधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर है किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आप को इससे वंचित पाता है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ आपके समक्ष निम्नांकित मांग रखकर उसे पूरा करने की मांग करता है जिसमे

1.पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। 2.सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले। 3.सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए। 4.पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने एक समिति गठित की थी, उसका  पुनर्गठन हो, उस  समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता था। 5.साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए।

6.प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो। 7.प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो। 8.शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए। 9.वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे। 10.शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए। 11.रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।

पुनः आपसे आग्रह है पत्रकार साथियों के उपरोक्त मांगो को पूरा करवाने संबंधित विभागों को आदेशित करने का कष्ट करें।

उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में यशवंत सिंह ठाकुर संभाग सचिव, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, धर्मेंद्र साहू ब्लॉक अध्यक्ष भटगांव, राहुल पांडेय तहसील अध्यक्ष सरसीवा, प्रदीप पटेल, अश्वनी साहू बरमकेला, ओमकार केसरवानी जिला उपाध्यक्ष, सदीप शर्मा, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, कमल चौहान, दिलीप टंडन, राजा खान, हसन अली, सुभाष जायसवाल, इंद्रजीत मेहरा, धीरज बरेठ, मुकेश साहू, भारत भूषण साहू, राजेंद्र साहू, सप्तम साहू, मणि शंकर जायसवाल, बादल सोनी, सतधनु सारथी, अरुण निषाद, भटगांव से सहदेव सिंह सिदार जिला उपाध्यक्ष, गनपत बंजारे, खिलेश्वर पटेल, देवनारायण साहू, धनीराम निराला, सरसीवा से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर आदि संघ के पदाधिकारी और पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button