श्री शांति सेवा समिति ने वृद्धाश्रम में कूलर प्रदान किया
वृद्धजन को फल एवं नाश्ता वितरण कर उनका हाल जाना
सारंगढ़ न्यूज़/ श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा नवरात्रि पर्व पर आशा वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माताएं एवम् वृद्ध जन को फल एवम् नाश्ता वितरण कर उनका हाल-चाल जाना साथ ही सब्जी एवम् सुपर एक्सटेंशन बॉक्स (विद्युत उपकरण) २ नग कूलर प्रदान किए गए साथ ही वहा एक व्यवस्था बनवाई गई की कोई भी श्रद्धालु 500 रुपए देकर अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह या अन्य कोई भी खुशी के मौके पर आश्रम जाकर वृद्धों को अपने हाथों से भोजन करवा सकते हैं।इसके लिए मोबाइल नंबर पर 9131120825 पर संपर्क कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में शांति सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल ने वृद्धजन से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना उनकी बातें सुनी उनके साथ समय बिताया उनके साथ अनुदत्त शर्मा जी विक्रय प्रतिनिधि एवम् श्री लखन लाल वारे जी का भी सहयोग रहा। वृद्धाश्रम में दिव्यांग रमेश वारे अपने पिता जी लखन वारे से मिलकर काफी खुश हुए।
श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ का उद्देश्य भी यही रहता है की आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध हमेशा खुश रहें।