” एक नजर देख तो ले ” छत्तीसगढ़ी फिल्म का हुआ मुहूर्त
जाँजगीर– आज 4 नवम्बर 2024 को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जाँजगीर में निर्मिता निर्देशक डा. ज्ञानेश तिवारी की श्री राम मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म
” एक नजर देख तो ले ” का मुहूर्त मुख्य आतिथि मंजूषा पाटले, यशू सोनी, सोनाली सिंह, आलोक अग्रवाल जी के आतिथ्य में एवं श्री सत्यप्रकाश तिवारी, श्री राकेश तिवारी एवं श्री राजेश तिवारी जी की उपस्थिति मेंकिया गया ।
मुहूर्त कार्यक्रम में फिलम के हीरो करण सिंह, हिरोइन अंजली राजम, श्री विजेंद्र गुड्डू यादव (फाइटर क्लब सारंगढ़ से) , नसीब चौहान,शिव यादव (मैकल), हिमेश विश्वकर्मा (फाइटर क्लब सारंगढ़ से), लक्ष्मी यादव,विनोद उपाध्याय, अनिता यादव सहित सभी चरित्र कलाकार उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि डॉ. ज्ञनेश तिवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पूर्व कई फिल्म ले चल नदिया के पार, आजा नदिया के पार , शहरवाली तोला बनाहूं मै घरवाली, महात्म्य पशुपतिनाथ व्रत निर्माण कर रिलीज कर चुके हैं।
एक नजर देख G ले की शुटिंग अति शिघ्र जाँजगीर सक्ति क्षेत्र में प्रारंभ हो रही है। मुहूर्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा स्वतीवाचन पूर्वक श्री गणेश की पूजा अर्चना कर क्लेप देकर किया गया। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के संगीत आचार्य ने सरस्वती बंदना की।
मुहूर्त कार्यक्रम में सभी कलाकार राम कुमार खाण्डे,