सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश से होगा मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुपर 8 का एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने
नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुपर 8 का एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाला ग्रुप 1 का मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैच को जीत कर भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
भारतीय टीम फिलहाल आत्मविश्वास से भरपूर है। टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी मैचों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है जबकि भारत का कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप 2024 में पड़ोसी देश बांग्लादेश से भिड़ने पर अपनी लगातार जीत को बरकरार रख सकती है।
ग्रुप A पर लगातार अपनी पोजीशन भारी रखने के बाद, भारत ने अफगानिस्तान पर प्रभावशाली जीत के साथ सुपर 8 में अपना फॉर्म जारी रखा। अर्शदीप सिंह अब तक 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, जबकि बुमराह 8 विकेट लेकर आक्रामक गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
हालांकि, मौसम इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। बांग्लादेश की टीम अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश की वजह से हार का सामना कर चुकी है। वह मैच पूरा नहीं हो पाया था और डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हार मिली थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।