महिला चोरों का आतंक, स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर किया हाथ साफ, गैंग बनाकर दे रही चोरी की वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक आचंकित करने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के आशियाना में स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर के घर में नकाबपोश महिलाओं के गैंग ने डागा डाला है।
घातक हथियारों से लैश महिला चोरों का यह गिरोह रात के वक्त बेधड़क घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक, महिला गैंग ने हाल ही में आशियाना थाना क्षेत्र रश्मि खंड में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है।
बताया गया कि घटना के वक्त ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संदीप गुलाटी परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे और घर में बिखरा हुआ सामान देखा, तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। बताया गया कि डॉ. संदीप गुलाटी अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र के रश्मि खंड में रहते हैं।
वह किसी काम से हफ्ते भर पहले परिवार के साथ लखनऊ से बाहर गए थे। जब वह घर लौटे तो देखा दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था और घर से लाखों रुपए का कीमती सामान गायब था।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला है कि इस गैंग में 6 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। सभी के हाथ में लोहे के रॉड और चाकू थे. फिलहाल, ज्वाइंट डायरेक्टर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।