
बिलाईगढ़ । छग प्रदेश काक द्वारा आयोजित न्याय पद यात्रा का आज तीसरा दिवस भैंसा मे संपन्न हुआ । छग प्रदेश कांक ने भाजपा की सरकार में हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार अन्याय के खिलाफ छगमें शांतिव्यवस्था बनाने के लिए न्याय पदयात्रा का आयोजन 27 सितंबरको भगवान शिवरीनारायण की पूजा अर्चना कर, शहीद वीर नारायण सिंह को माल्यार्पण कर, परम पूज्य बाबा घासी दास जी की आशीर्वाद लेकर ब्लाकांक सोनाखान के हृदय स्थल गिरोधपुरी पवित्र धाम से अपनी यात्रा प्रारंभ किये, जहां पूर्व मंत्री गण, विधायक एवं पूर्व विधायकगण, जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रह कर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का हौसला बुलंद किए हैं l
यात्रा का तृतीय दिवस भैंसा में विश्राम किया, इसी प्रकार चतुर्थ, पंचम, षष्ठम दिवस में गांधी मैदान रायपुर पहुंचकर न्याय पदयात्रा की समाप्ति होगी । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक कविता प्राण लहरे, विधायक संदीप साहू, विधायक शेषराज हरबंस, विधायक बालेश्वर साहू, विधायक इंद्र साव, के साथ तमाम विधायक गण, पूर्व मंत्री गण, जिला अध्यक्ष गण। कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे , जिकां अध्यक्ष हितेन ठाकुर, युधिष्ठिर नायक, मुरलीधर मिश्रा, लोकनाथ पटेल, जीवर्धन पटेल इस न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं ।