छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

त्योहारों की शांति और सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

प्रखर आवाज न्यूज ✍️

ईद मिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन पर दिए सख्त दिशा-निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में आगामी ईद मिलादुन्नबी (5 सितंबर) और गणेश विसर्जन (6 से 10 अक्टूबर) को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में गणेश पूजन समितियों, मुस्लिम समाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कलेक्टर का स्पष्ट संदेश

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानफोड़ू डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समितियों से अपील की कि वे विसर्जन कार्यक्रम का रूट चार्ट, समय और स्थान की पूर्व सूचना प्रशासन को दें।

उन्होंने कहा—

  • विसर्जन स्थल पर छोटे बच्चों को न ले जाया जाए।
  • नशे में पाए जाने वालों को कार्यक्रम से दूर रखा जाए।
  • विवाद की स्थिति में समिति के सदस्य आगे आकर प्रशासन की मदद करें।
  • नगर पालिका साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखे।
  • शहर में चल रहे सड़क व पाइपलाइन निर्माण कार्यों को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • दुकानों के बाहर सामान या वाहन रखने पर चालानी कार्रवाई होगी।

पुलिस की तैयारी

जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय ने कहा कि पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी समितियां भीड़ का अनुमान, रूट चार्ट और कार्यक्रम का विवरण समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुस्लिम समाज से भी अपील की कि आयोजन की जानकारी प्रशासन को देकर अनुमति प्राप्त करें।

सौहार्द की अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे ने कहा कि हमें एक-दूसरे के पर्वों में सहयोग, सौहार्द और धैर्य का परिचय देना चाहिए। किसी भी स्थिति में शांति और आपसी भाईचारे को प्राथमिकता दें।

बैठक में शामिल प्रतिनिधि

इस अवसर पर एसडीएम वर्षा बंसल, प्रफुल्ल रजक, डीएसपी अविनाश मिश्रा, स्नेहील साहू, तहसीलदार गण, चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारी, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, पत्रकार गण और विभिन्न वार्डों से गणेश पूजन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पार्षद अमित तिवारी ने जिले की जनता की ओर से कलेक्टर डॉ. कन्नौजे का सम्मान किया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button