सुकमा में नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद देश ने खोया एक वीर सपूत

सुकमा/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्री आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह अत्यंत पीड़ादायक क्षण है, जब एक कर्तव्यनिष्ठ और वीर अधिकारी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
घटना की पुष्टि होते ही पूरे प्रशासनिक तंत्र और सुरक्षा बलों में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद आकाश राव गिरीपुंजे देश सेवा के लिए समर्पित थे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी बहादुरी और कर्तव्यपरायणता के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे।
इस भीषण त्रासदी पर देशभर से संवेदनाएं उमड़ रही हैं।
श्रद्धांजलि संदेश:
“कोंटा डिवीजन के एएसपी श्री आकाश राव गिरीपुंजे के वीरगति को प्राप्त होने की अत्यंत दुखद सूचना मिली। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति मिले। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। राष्ट्र उनके बलिदान को सदैव नमन करता रहेगा।”
यह दुखद घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि हमारे सुरक्षाबल किस प्रकार कठिनतम परिस्थितियों में भी देश और नागरिकों की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति देते हैं।
शहीद आकाश राव गिरीपुंजे को शत्-शत् नमन।
जय हिंद।