CHHATTISGARHSARANGARH

रियातकालीन एनएच 130 बी सारंगढ़ की जीवनदायनी जेलपारा पुल के ढहने की स्तिथि

रायगढ़ सारंगढ़ सरायपाली एनएच का हाई लेवल पुल अतिजर्जर

नेशनल हाईवे कर रहा काम चलाऊ मिट्टी फीलिंग विभाग ने शासन को भेजी जानकारी

सारंगढ़ न्यूज़/ रियासत कालीन अंग्रेजी शासन काल में रायगढ़ सारंगढ़ सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी जो बिलासपुर से संबलपुर मार्ग को भी जोड़ती है, जिसमे सारंगढ़ शहर वार्ड क्रमांक 5 जेलपारा तालाब से होकर गुजरने वाली हाई लेवल पुल बरसों से जर्जर हो चुकी है। कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी इसकी स्थिति देखकर जा चुके हैं, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के द्वारा भी शासन – प्रशासन का ध्यान निरंतर आकर्षित किया जाता रहा है।

उक्त जीवनदायनी पुल जो आज सारंगढ़ के आवागमन की सबसे बड़ी सुविधा सड़क पुल है अगर जानकारो की माने तो वह कभी भी ढह सकती है। घोघरानाला के ऊपर बहुत ही ऊंचाईनुमा पुल के दोनों और हर वर्ष मिट्टी का कटाव जारी है, बरसात के समय में तेज बहाव से कटाव इतनी अधिक हो चुकी है नीचे पुल खोखला हो चुका है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय मार्ग जिले के अधिकारियों ने उक्त स्थिति की जानकारी पूर्व से ही शासन प्रशासन को दे चुके हैं लेकिन अब तक इस पर कोई आवश्यक सुधार कार्य नहीं हो सका है।

गौरतलब हो की उक्त पुल में कई बार बीएसएनल विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम और नगर पालिका के बड़े पाइप का निरंतर फटने से पानी का रिसाव पल के भीतर घुसने के कारण भी पल की स्थिति जर्जर हुई है वही घोघरा नाला के कटाव ने भी पूर्व की जर्जरता को बढ़ाया है उक्त जर्जर पुल में कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। बरसात को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा काम चलाऊ मरम्मत कार्य जारी है। इस दिशा में जिले के अधिकारी और शासन प्रशासन को समय रहते विशेष पहल करने की आवश्यकता है।

क्या कहते हैं अधिकारी उक्त विषय में जब प्रखर आवाज की प्रेस ने विभाग के इंजीनियर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह पल अंग्रेजी शासन काल के समय का बना हुआ है रायगढ़ सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग में बना या बड़ा पल में बीएसएनल विभाग के द्वारा पूर्व में पाइप लाइन बिछाया गया था जिससे निरंतर पानी का भाव पॉल को खराब कर रहा है नगर पालिका का बड़ा पाइपलाइन दिन प्रतिदिन फटने से पानी के रिसाव से स्कूल में फर्क पड़ रहा है वही नीचे नल का भाव और बरसात में मिट्टी का कटाव भी निरंतर हो रहा है इस पूर्व में शासन प्रशासन को जानकारी देते हुए नए प्रस्ताव बजट में भेजे गए थे अभी वर्तमान में स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

भुजरंग साय
उपयंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जिला रायगढ़

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button