
लाइव गरबा की धुन में थिरकते दिखे शहरवासी
2000 से भी अधिक जुटी भीड़ रही कार्यक्रम की सफलता
रास गरबा ग्रुप कें इस आयोजन को सभी वर्गों ने भरपूर सराहा
सारंगढ़ दुर्गा पूजन और नवरात्र के पावन पर्व पर निरंतर दो दिनों तक सारंगढ़ हृदय स्थल गणेश राइस मिल में आयोजित रास गरबा सीजन 3 का खुमार सारंगढ़ वासीयो पर सर चढ़कर बोला। लाइव डीजे के धुन पर थिरकते बच्चे युवा महिला हर वर्ग ने गरबा और डांस का खूब मनोरंजन किया। अंतिम दिन 2000 से भी अधिक जुटी भीड़ में कार्यक्रम की सफलता को बयां किया तो आयोजकों को टिकट सेल तक बंद करना पड़ा। सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में रास गरबा सीजन 3 की सफलता ने आयोजकों की खूब सराहना की।
सारंगढ़ शिवा इन गणेश राइसमिल में आयोजित रास गरबा सीजन 3 में रॉक ब्रदर्स डीजे बैंड जिनमे मेल सिंगर शरद समुरदरे और फीमेल सिंगर टिंकल साहू ने जमकर शमा बांधा। गरबा के विशेष परिधानों में सजे सवेरे बच्चे युवा महिला व हर वर्ग थिरकते नजर आए। कई परिवारों से बुजुर्ग भी गरबे और डीजे की धुन में थीरकते दिखे।
अतिथियों के द्वारा गरबा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ माता के जस गीत से हुई। पूरा कार्यक्रम रंगारंग रहा। व्यवस्था के तौर पर बाहर से बुलाए गए बाउंसर और समिति के पदाधिकारी ने आयोजन को अंत तक सौहार्द और शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाया। पंजाबी चूल्हा फूड जोन के स्टॉल की धूम रही। दो दिनों तक चले सारंगढ़ रास गरबा सीजन 3 के सफलता की हर किसी ने सराहना की।