शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन

cg news : दिनांक 24/9/24 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं स्वागत तालिया के साथ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। जिसमें एन.एस.एस के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर भाषण, स्वामी जी की जीवनी एवं सुंदर नृत्यों के साथ कार्यक्रम को सुंदर एवं और भी मनमोहक बनाया ।
कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र , गुणों एवं कथन “उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक की अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हों ” को अपने जीवन में अपने के लिए प्रेरित किया गया ,जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो एवं वह अपने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा ऊर्जावान तथा तत्पर रहे। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता शपथ लिया गया कि मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी को करने दूंगा, हमारा कर्तव्य बनता है की गंदगी दूर करके भारत माता की सेवा करें एवं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहें एवं उसके लिए समय दें ।
कार्यक्रम में प्राचार्य डी. आर. लहरे सर (शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय) श्री एल.एस. पटेल सर जिला संगठक (एन.एस.एस. जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़), श्री यू आर पटेल सर एवं अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की ऊर्जावान स्वयं उपस्थित रहे ।