सुहागिन महिलाओं का इंतजार खत्म हुआ चांद का दीदार
सारंगढ़ । रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा गया । सुहागिन महिलाएं पूरे साल इस व्रत का इंतजार करती है मान्यता है कि – इस व्रत को रखने से पति दीर्घायु होते हैं और घर परिवार पर चंद्रमा , मां करवा और देवी पार्वती की कृपा सदैव बनी रहती है । घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती । इस बार करवा चौथ के मौके पर शनि देव भी मेहरबान रहे ।
नगर से श्रीमती प्रतिभा केसरवानी ने बताया कि – करवा चौथ भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो हर साल भक्ति और प्रेम के साथ मनाया जाता है । यह व्रत पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए रखती है। इस दिन महिला उपवास रखती है और चंद्रमा को अर्ध्य देकर अपना उपवास पूरा करती है ।
श्रीमती मधु केजरीवाल ने कहा कि- सुख दुख में हम तुम , हर पल साथ निभाएंगे , एक जन्म नहीं सातों जन्म , पति-पत्नी बन आएंगे । करवा चौथ का यह उपवास प्रेम और शाश्वत एक जूटता का दिन है। चांद का दीदार करने के लिए केसरवानी महिला समिति की टीम अध्यक्ष श्रीमती मंजू केशरवानी, सचिव श्रीमती सरोज केसरवानी के नेतृत्व में पहुंची हम सभी महिलाएं चांद को अर्ध्य देने के लिए उपस्थित हुए है ।