कोसीर ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि कब्जाने की मची होड़
प्रशासन कार्यवाही के नाम पर बना मुख दर्शक,,,,,,,
कोसीर न्यूज/ ग्राम पंचायत कोसिर में शासकीय भूमि को कब्जाने की लोगों में होड़ मची है।शासकीय उद्यान विभाग सारंगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत कोसिर में 15 एकड़ भूमि पर, शासकीय मिश्रित फल उद्यान लगाया गया था, जिसमें महिला समूह के द्वारा देख रेख में लगभग 24 लाख खर्च करके नर्सरी निर्माण के किया गया था, जिसमें हजारों प्रकार के पौधे लगाए गए थे, जिसमें मुख्य रूप से मूंगा 1000 नग नींबू 500 नग कटहल 500 आम 500 अमरूद 600 काजू 200 पपीता 300 केला 300 नग हलदर पौधे लगाए गए थे,,
जिसको भेज कब्जा धारी द्वारा कोशिश ग्राम के फतेलाल कोसले पिता मनबोधी कोसले एवं अन्य साथी द्वारा नर्सरी में आग लगाकर पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया गया और उक्त शासकीय भूमि जिस पर नर्सरी लगा था, अवैध कब्जा करके, धन रोपण करने हेतु भूमि को जुताई करके धन रोपण किया गया है,,,, वहीं दूसरी वाक्या यह है कि सेवा सहकारी समिति कोसीर को धान उत्पादन केंद्र हेतु 5 एकड़ भूमि आवंटित किया गया है ग्राम पंचायत द्वारा उस भूमि पर सोहन निषाद दुला लहरे एवं अन्य लोगों द्वारा काबिज किया गया है,,, तीसरे वाक्ये मे शासकीय कन्या हाई स्कूल मैदान एवं महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय के पीछे की भूमि को कब जाने की कोशिश की जा रही है। शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त करें।