शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 5 अगस्त तक क्यूआर कोड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
थलसेना अग्निवीर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर में होगा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में परीक्षा आयोजित किया गया था, जिसका सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक के प्रथम रायगढ़ में निर्धारित है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन द्वारा सभी ब्लॉक में निशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर दौड़, बीम पुशअप, 9 फीट लंबी कूद और बैलेसिंग बीम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2024 तक क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए प्रभारी रोजगार अधिकारी रामजीत राम से 9424184279 पर संपर्क कर सकते हैं। कौशल शारीरिक दक्षता परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy. nic.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।