
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की |
अप0क्रं0 33/25 धारा. 34(2),59(क )आबकारी एक्ट में दिनांक 24.01.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गुडिहारी के दो व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल से अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना पर घटना स्थल ग्राम भारत माता चौक सांरगढ के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमे पकड़े गए
व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राजा साहू पिता रामरतन साहू साकिन गुडिहारीए 02. विजय पटेल पिता कार्तिकराम पटेल साकिन गुडिहारी थाना सांरगढ का होना बातये जिनके कब्जे से एक पान मसाला थैला के अंदर 50 पाव देशी प्लेन शराब एवं 20 पाव जम्मू अंग्रेजी शराब कुल 70 पाव शराब जुमला 12.600 लीटर कीमती 7100 रुपये को मोटर साईकल बजाज फ्ल्सर क्र CG 13 AZ 8086 किमती 130000 रुपये मे परिवाहन करते पाये जाने से मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0 59 कैलाश जांगड़े, आरक्षक भुवनेश्वर चंद्रा, ओमचंद साहू, ज्वाला सिंह बंजारे, योगेश कुर्रे, अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ का संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।