
शिक्षकों का वीडियो वायरल, सरपंच और प्रधान पाठक की शिकायत पर डीईओ की कार्रवाई
सारंगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सहसपानी में दो सहायक शिक्षकों द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर बेसुध पड़े रहने का मामला सामने आया है। इस अनुशासनहीनता को लेकर सरपंच और प्रधान पाठक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ी कार्रवाई
शिक्षक रामकुमार सिदार और भूपेंद्र सिदार के शराब के नशे में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्राम पंचायत सहसपानी के सरपंच और विद्यालय के प्रधान पाठक ने 27 जनवरी 2025 को डीईओ को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत में उल्लेख किया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दोनों शिक्षक नशे में धुत्त थे और विद्यालय परिसर में बेसुध पड़े हुए थे।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन का आरोप
डीईओ एल.पी. पटेल ने बताया कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 और 23 का उल्लंघन करता है। इसके अलावा, यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़ नियत किया गया है।
निलंबन अवधि में मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता
निलंबन के दौरान दोनों शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि शासकीय सेवा में अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।