विधानसभा में महतारी वंदन योजना पर हंगामा, विधायक उमेश पटेल ने सरकार से किए तीखे सवाल

महिला बाल विकास मंत्री ने दिया जवाब, कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान महतारी वंदन योजना पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि में कटौती को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने महिला बाल विकास मंत्री से इस योजना की पारदर्शिता और भुगतान में अंतर राशि को लेकर तीखी पूछताछ की।
मंत्री का पलटवार – कांग्रेस ने वादा किया, पूरा नहीं किया
विधानसभा में उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि के मुद्दे को उठाते हुए कई सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने पेंशन योजना का भी जिक्र किया। जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया, जबकि वर्तमान सरकार ने योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च से सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹1000 की राशि नियमित रूप से भेजी जा रही है।
सदन में हंगामा, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
विपक्ष के सवालों पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच उमेश पटेल ने अपने खास अंदाज में सरकार से जवाब मांगना जारी रखा।