कर्मचारी नेता नन्द किशोर का दबदबा इतना है कि वो शासन के आदेश को भी दर किनार कर सकते हैं।
बरमकेला

*।।अन्य मामलों में भी दखल देने का आरोप एवं संगठन के कर्मचारी नेता होने का कारण संगठन पद का करते है दुरूपयोग//*
—————————————–
सहायक शिक्षक नंद किशोर पटेल एक शिक्षक संगठन से जुड़े हुए हैं। इनके ऊपर अन्य मामलों में भी दखल देने का आरोप लगता आ रहा है और स्कूल के समयावधि में उच्च कार्यालय में आना – जाना लगा रहता है। संकुल स्तर पर इनके कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।
साथ ही एक और बड़ा मामला सामने आया है। इनके धर्म पत्नी रीति पटेल सहायक शिक्षक के पद पर शासन के प्रतिनियुक्ति पर स्वामी आत्मानंद सेजेस बरमकेला में पदस्थापना है। परंतु उक्त शिक्षिका को नन्द किशोर द्वारा पूर्व में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को दवाब पूर्वक नियम को ताक में रखकर अपने गृह ग्राम प्राथमिक शाला देवगांव में अटैच करवा गया है। उक्त अटैचमेंट आदेश को तत्कालीन कलेक्टर सारंगढ़ द्वारा दिनांक 3/07/2024 को निरस्त कर मूल शाला में पदस्थ किया गया है एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी रीति पटेल का मूल पदस्थापना सेजेस बरमकेला में पदस्थ कर समस्त स्वत्यों का भुगतान से किए जाने का दिनांक 14.05.2025 को आदेशित किया गया है। परंतु नन्द किशोर का दबदबा इतना है कि कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ आदेश को भी दर किनार कर आज तक रीति पटेल वही पदस्थ है और न ही उस संस्था का प्रधान पाठक संबंधित रीति पटेल को कार्यमुक्त किए है। अब देखना होगा की डी.ई.ओ क्या कारवाही करते है।