चिचोली ग्राम वासियों ने अपने ही गांव में उचित मूल्य की दूकान खोलने की रखी मांग

दुकान को यथावत चिचोली मे ही खोलने हेतु कलेक्टर एवं एस डी एम को दिया ज्ञापन
भटगांव :- ग्राम पंचायत चिचोली निवासियों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच की मांग अनु विभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ को दिया है ।
विदित हो की ग्राम पंचायत चिचोली में शासकीय उचित मूल्य दुकान जिसका आई डी क्रमांक 522007108 का मूल दुकान लगभग 15 साल से ग्राम चिचोली में ही वितरण संचालित किया जा रहा था. परन्तु माह नवम्बर 2025 से ग्राम पंचायत सरपंच व कल्याणी महिला स्व सहायता समूह दोनों मिलकर बलपूर्वक खाद्यान को बिना किसी आदेश के शासकीय उचित मूल्य दुकान को सलौनीखुर्द ले गया है. और दोनों ने आपसी सांठगांठ कर बेच दिया गया है का आरोप चिचोली निवासियों द्वारा लगाया गया है. जिससे समस्त ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अनु विभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ को लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी क्रमांक 522007108 है। जिसकी स्टाक की जांच की मांग भी की गयी है वहीं अवैध तरीके से बिक्री कर दिये जाने से ग्राम चिचोली के 208 हितग्राहियों को दिनांक 28-11-2025 तक खाद्यान अप्राप्त था जिसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में दिनांक 25-11-2025 को किया गया था परन्तु इस संबंध में भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुयी । समस्त हितग्राहियों द्वारा सहायक खाद्य अधिकारी बिलाईगढ़ से विनती करने पर आसपास के ग्रामों के दुकानों से खाघान्न सामाग्री दिलाया गया.
28-11-2025 तक 208 हितग्राहियों को चावल नहीं मिल पाने के कारण जिसके परिपालन में ग्राम पंचायत सलिहाघाट के उचित मूल्य दुकान से उठाव किया गया । समस्त चिचोली निवासियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी क्रमांक 522007108 की जल्द से जल्द जांच की मांग की गई है व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है व 208 हितग्राहियों को ग्राम पंचायत सलिहाघाट उचित मूल्य दुकान से राशन सामाग्री दी जाने की भी मांग की गयी है.
वहीँ आज दिनांक 3 दिसंबर को एस डी एम कार्यालय मे एस डी एम से मुलाक़ात करके आवेदन के सम्बन्ध मे सभी जानकारी प्रस्तुत किये और एक एक करके अपनी बात रखी और शासन प्रशासन से सरपंच व कल्याणी महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये गए कार्य की जाँच करके उचित कार्यवाही करते हुए ग्राम चिचोली मे ही दुकान संचालन करने की मांग की. वहीँ एस डी एम और कलेक्टर द्वारा इस सम्बन्ध मे जाँच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.
एसडीएम कथन–चांवल वितरण के संबंध में क्या कार्यवाही किया गया है। पूछने पर गोलमोल जवाब दिया गया मेरे पास दोनों पक्ष का आवेदन आया है जांच की प्रथम दृष्टया से दोनों गांव की आपसी रंजिश प्रतित दिखाई पड़ता है। दोनों गांव एक दूसरे के गांव नहीं जाना चाहते विधिवत नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाएगी।




