अनाथ बच्चों और बुजुर्गों को साल व मिठाई बांटकर बैंक मेनेजर अनुभव ने मनाया जन्मदिन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ – सारंगढ़ एचडीएफसी बैंक में कार्यरत केसीसी विभाग के मैनेजर अनुभव पटेल ने अपनी पत्नि अनुसुईया व पुत्री आरोही के साथ अपना जन्मदिन अनाथ आश्रम के बुजुर्गों व बच्चों के बीच मनाकार समाज में एक अनोखी मिशाल पेश की है। बता दें कि अनुभव पटेल सारंगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कुमार पटेल के सुपुत्र हैं जो अपने जन्मदिन के अवसर पर रायगढ़ चक्रधर बाल सदन अनाथालय व आशा निकेतन वृद्धाश्रम पहुंचकर बच्चों और वृद्धजनों से उनका हाल चाल जाना व मिठाईयां बांटी वहीं वृद्धजनों को साल भेंटकर उनका आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ सारंगढ़ से रेम्बो भारती, उत्तरा साहू, बुद्धेश्वर साहू तथा प्रकाश धिरहे बरमकेला थाना, नवीन शुक्ला रायगढ़ थाना,समीर बेक जूटमिल थाना, डोमन सिदार पूंजीपथरा थाना आरक्षक भी मौजूद रहे।