अशोका पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ इंवेस्टिचर सेरेमनी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-10/08/2023(गुरुवार)को इंवेस्टिचर सेरेमनी सम्पन्न हुआ।जिसमें विद्यालय द्वारा आयोजित छात्रसंघ चुनाव में चयनित छात्र नेताओं को विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने पदभार सौंपा।साथ ही शिक्षक क्षितिज प्रधान के द्वारा सभी छात्र नेताओं को शपथ ग्रहण करवाया गया।चयनित पदाधिकारी के रूप में अमन अग्रवाल, आँचल जायसवाल(स्वच्छता प्रभारी),आर्यन पटेल, पूर्णिमा भगत(क्रीड़ा प्रभारी),अनुभव मिश्रा, निष्ठा साहू(अनुशासन प्रभारी),लव पटेल,टुम्पा घोष(सांस्कृतिक प्रभारी),गुलशन प्रधान(हेड बॉय)एवं पल्लवी जांगड़े( हेड गर्ल)ने आज दिनाँक से अपना पदभार ग्रहण किया।साथ ही विद्यालय के सभी चार हाउस (गुलमोहर, हरसिंगार, अमलताश, रजनीगंधा)के हाउस कैप्टन को हाउस फ्लैग भी सौंपा गया।