अशोका पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर “इंटर स्कूल प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता” का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक,अशोका पब्लिक स्कूल),सम्माननीय अतिथि मान. श्री अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक, अशोका पब्लिक स्कूल)एवं विशिष्ट अतिथि मान. श्री बी. पी. देवांगन(प्राचार्य, अशोका महाविद्यालय सारंगढ़)थे।इस प्रतियोगिता में निर्णायक के आसंदी पर श्रीमती शिखा केशरवानी एवं श्रीमती मधु अग्रवाल आसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ किया गया।पुष्प गुच्छ व तिलक से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।विद्यालयीन छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़,चंद्रहासिनी विद्यापीठ चंद्रपुर, सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपुर, मोना मॉर्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला,लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल पुसौर एवं अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ कुल छः टीमों ने भाग लिया।प्रत्येक टीम में चार सदस्य थे।पूरी प्रतियोगिता वार्मअप राउंड, टैग लाइन व सामान्य ज्ञान राउंड,रेपिड फ़ायर राउंड और ऑडियो वीडियो विसुअल राउंड इस प्रकार चार राउंड से तैयार किया गया था।जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए कठिन से कठिन प्रश्नों का भी उत्तर बड़े ही सहजता से दिया।प्रातः 9:00बजे से दोपहर1:00 बजे तक प्रश्रोत्तरी का दौर चला फिर सभी प्रतिभागियों को दोपहर भोजन करवाने के पश्चात परिणाम घोषित किया गया।जिसमें कुल 135 अंकों के साथ अशोका पब्लिक स्कूल के टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं 95 अंकों के साथ सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।विजेता टीमों को चैलेंज शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सुनील कुमार भोई(हिन्दी शिक्षक),जुनुल कंडुलना(अंग्रेजी शिक्षक) व पिंकु चरण साहू(सा. विज्ञान शिक्षक) के द्वारा किया गया।स्कोरिंग का कार्यभार विद्यालय के शिक्षक गोरख राव जांगड़े एवं हरवंश बनपेला ने संभाला।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।