CHHATTISGARHSARANGARH
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा ऑलम सिद्दीकी ने आज जिलेवासियों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।कलेक्टर ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व समस्त जिलेवासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। हमारा नवगठित जिला उन्नति की ओर निरंतर बढ़ते रहे। हमारे जिलेवासियों की समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि आदिशक्ति माता का विशेष पर्व है। नारी शक्ति ही प्रकृति का आधार है। कलेक्टर ने इस अवसर पर अपील की है कि हमारे जिले के माताएं और बहनें अपनी योग्यतानुसार समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।