कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर बरभांठा अ के लगभग 700 भाजपा व बीएसपी कार्यकर्ता ने थामा कांग्रेस का दामन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज/ नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 में कांग्रेस पार्टी का सघन जनसंपर्क व धुंआधार प्रचार के बीच सारंगढ़ विधानसभा का एक ग्राम पंचायत बरभाठा अ है। जहां के तमाम जन मानस के द्वारा लगातार उत्तरी गनपत जांगड़े जी के एक झलक पाने का मांग किया जा रहा था। जिसके दरम्यान गत् दिवस विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े जी ने समय निकालकर ग्राम पंचायत बरभाठा अ पहुंचे। अपने क्षेत्र के लोकप्रिय जननायक नेता गनपत जांगड़े जी को अपने बीच पाकर ग्राम पंचायत बरभाठा अ में हर्ष व उल्लास, उत्साह का माहौल बन गया उत्तरी गनपत जांगड़े जिन्दाबाद जिन्दाबाद के गगनचुंबी नारों के बीच ससम्मान रंग मंच में ग्राम पंचायत बरभाठा अ के जांबाज नेतागण भोलाराम कुर्रे, कोमल कुर्रे,ईंदल कुर्रे, कृष्ण लाल जांगड़े, भागीरथी कुर्रे, रामकुमार निराला,तिरीथराम यादव ,लाभो जांगड़े,फिरतराम अजय ,देशराम कुर्रे,भगाऊ जोल्हे,आकादसिया जोल्हे के साथ तमाम पुरानी बस्ती ग्राम वासी, बसपा एवं भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिये समस्त ग्राम वासियों ने उत्तरी गनपत जांगड़े जी को दोबारा विधायक बनाने का कठोर संकल्प लिया।
तत्पश्चात जमकर गरजे गनपत जांगड़े जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा खाली झूठ बोलती है छत्तीसगढ़ियों को हमेशा छलती है उन्होंने केंद्र सरकार को भी जमकर लताड़ा व रमनसिंह के झूठ व भाजपा के खोखले घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और उत्तरी गनपत जांगड़े जी के लिए आशीर्वाद मांगा।