कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के गृहग्राम पहुंची छग यूथ कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
विधि नामदेव, राकेश पांडे, आशीष जायसवाल योगेश चौहान आरिफ हुसैन प्रकाश तिवारी अनिमेष सिंह युवा नेताओं ने उमेश पटेल से लिया मार्गदर्शन
न्यूज़/ छत्तीसगढ़ के दौरे में पहुंची छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा रायगढ़ प्रवास के बाद सीधे नंदेली में कैबिनेट मंत्री और पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश नंदकुमार पटेल के गृह निवास पहुंची, उन्होंने मंत्री जी से सौजन्य भेंट की यूथ कांग्रेस के गतिविधियों से अवगत कराया और दौरे के बारे में जानकारी दी। उनके साथ संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव, राकेश पांडे प्रदेश महासचिव, अनिमेष सिंह, जिलाध्यक्ष द्वय आशीष जायसवाल योगेश चौहान, आरिफ हुसैन, सौरभ अग्रवाल, रवि पांडे, आशीष यादव, प्रकाश तिवारी जिले के यूथ कांग्रेस के नेता साथ रहे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी से आशीर्वाद लिया और उनसे चर्चा की तत्पश्चात विधि सारंगढ़ अगले कार्यक्रम के लिए मां चंद्रहासिनी माता के दरबार में माथा टेका और सीधे गोडम गौठान कार्यक्रम में शिरकत की।