CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

चिरायु योजना से अमृता साहू के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जून 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के समस्त स्कूलों के और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का चिरायु दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा जन्मजात विकृतियों एवं अन्य बीमारियों का चिन्हांकन करने के पश्चात आयुष्मान कार्ड या अन्य किसी शासकीय योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में बरमकेला विकासखंड के शास. माध्यमिक विद्यालय तिलाईदादार में पढ़ने वाली छात्रा अमृता साहू पिता श्री श्रवण साहू जिसे दायीं आंख से दिखाई नहीं देने की समस्या थी। टीम द्वारा जांच किए जाने पर दाएं आंख में मोतियाबिंद पाया गया, उम्र के साथ होने वाले इस प्रकार के बीमारी को विकासात्मक मोतियाबिंद कहा जाता है। तत्पश्चात उसे शीघ्र एम्स अस्पताल रायपुर ले जाया गया जहां नेत्र चिकित्सक द्वारा आंख की सम्पूर्ण जांच किया गया तथा जांचोपरांत आंख की सर्जरी की सलाह दी गई और समय दिया गया। परिजनों द्वारा अपने स्तर से भी अन्यत्र इलाज हेतु कोशिश की गई जिसमें इन्होंने रायपुर स्थित निजी अस्पताल श्री अरबिंदो नेत्रालय के डॉक्टर से अमृता साहू के मोतियाबिंद सर्जरी के लिए संपर्क किया गया साथ ही चिरायु नोडल डॉ पी डी खरे द्वारा श्री अरबिंदो नेत्रालय के डॉक्टर से सम्पर्क स्थापित कर चिरायु योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया उसके पश्चात् 8 जून 2023 को अमृता साहू को अरबिंदो नेत्रालय रायपुर में सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया। सभी जांच के बाद 9 जून 2023 को अमृता का सफल ऑपरेशन हुआ। सुपरविजन में रखने के बाद 11 जून 2023 को बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। बच्ची पूर्णतः स्वस्थ है। इस इलाज की सुविधा से परिवारजन खुश है। परिजनो ने समस्त चिरायु टीम, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दी हैं। इस इलाज सुविधा में
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला, डीपीएम श्री एन.एल. ईजारदार, चिरायु नोडल अधिकारी डॉ प्रभुदयाल खरे , खंड चिकित्सा अधिकारी बरमकेला डॉ अवधेश पाणिग्राही , बीपीएम ईश्वर प्रसाद दिनकर, डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ नीतू भगत, डॉ हेमलता रायसागर, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार पाणिग्राही, कविता पटेल, ए.एन.एम. राधा खूंटे, अनिता तांडी आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button