छत्तीसगढ़ीहा ओलम्पिक जोन स्तरीय आयोजन में सम्मिलित हुईं अनिका बिनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ राज्य में इस समय खेल का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ीहा ओलम्पिक प्रत्येक ग्राम से होकर अब जोन स्तरीय खेल का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में सारंगढ़ के गोड़िहारी जोन का आयोजन कटेली के खेल मैदान में आयोजित किया गया जहाँ की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज सम्मिलित हो सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन कर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी आयोजन में सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज, जनपद सभापति उसत राम बरिहा, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं जिला युवा कांग्रेस महासचिव बिनोद भारद्वाज, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण सिदार, सरपंच प्रतिनिधि कटेली ईश्वर साहू,सरपंच प्रतिनिधि शशि पटेल, जोन प्रभारी रथलाल निषाद,गनपत साहू, आयोजन समिति के अधिकारी एवं सदस्यों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।