डीएसपी मनीष कुंवर ने सारबिला कैरियर अकादमी के युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए मार्गदर्शन दिया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जनवरी 2024/ डीएसपी मनीष कुंवर ने सारबिला कैरियर अकादमी सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती आरक्षक के लिए पुलिस विभाग की टीम ने युवा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया। पुलिस विभाग के श्री महेंद्र धृतलहरे, श्री लाल बहादुर महिलाने, श्री डिकेश्वर बरेठ ,श्री रविंद्र अजगले ने भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया। इसमें जिले के लगभग 150 युवा शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जा रही है जिसमे सीजी पीएससी, व्यापम एवं एसएससी की कक्षायें संचालित हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग एवं सुबह 8 से 10 बजे तक क्लासेस संचालित होती है। इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश लेने के लिए सारबिला अकादमी सारंगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।