सारंगढ़ बिलाईगढ़ 20 अप्रैल 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट में गुलापी खर्रा का अन्त्योदय राशन कार्ड प्रदान की। बावाकुटी सारंगढ़ निवासी नेत्र से दिव्यांग गोवर्धन खर्रा और बहन गुलापी खर्रा सुबह कलेक्टर कार्यालय अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने आए थे। गुलापी खर्रा का पहले एपीएल राशन कार्ड था, अब अन्त्योदय राशन बन गया है। दिव्यांग गोवर्धन खर्रा का पूर्व में अन्त्योदय राशन कार्ड बन चुका है। राज्य शासन द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड से निःशुल्क 35 किलो चावल प्रदान किया जाता है। राज्य शासन की पीडीएस सुविधा से राज्य भर के दूरदराज इलाकों तक के सभी नागरिकों को जीने के लिए बुनियादी जरूरत जैसे चावल को रियायती दर पर और निःशुल्क प्रदान की जा रही है।