दूध टैंकर में लाखों के अवैध शराब की तस्करी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
टोल नाके पर पुलिस ने की चेंकिग तो गुप्त चेंबर देखकर रह गए हैरान
न्यूज/ पुष्पा स्टाइल, दूध टैंकर में लाखों के अवैध शराब की तस्करी, टोल नाके पर पुलिस ने की चेंकिग तो गुप्त चेंबर देखकर रह गए हैरान पुष्पा स्टाइल, दूध टैंकर में लाखों के अवैध शराब की तस्करी, टोल नाके पर पुलिस ने की चेंकिग तो गुप्त चेंबर देखकर रह गए हैरान
जयपुर. दूध के टैंकर में अवैध शराब भरकर तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। फिल्म पुष्पा की तरह तस्करों ने फिल्मी आइडिया लगाकर दूध ले जाने वाले टैंकर में अंग्रेजी शराब भर दिया। पुलिस ने जब जांच की तो इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब देखकर वे हैरान रह गए। आबकारी थाना पुलिस ने दौलतपुरा टोल नाके पर गुरुवार देर रात दूध के टैंकर में गुजरात ले जाई जा रही करीब दस लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।