CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री चौहान ने राइस मिलरो का बैठक लिया

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री चौहान ने धान खरीदी की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए राइस मिलरों का बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने समितियों से धान उठाव के लिए खाद्य विभाग द्वारा जारी डीओ के पालन में उठाव की जानकारी लिया। इसके साथ ही साथ श्री चौहान ने राइस मिलरो को कहा कि नियमानुसार धान के बरदाना को वापसी करें। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव और राइस मिलरगण उपस्थित थे।