CHHATTISGARHSARANGARH

नवपदस्थ एसडीएम राजीव पांडेय ने पदभार संभालते ही अधिकारियों और पटवारियों की ली मैराथन बैठक,,,

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सही समय पर हो क्रियान्वयन आमजन को मिले लाभ – राजीव पांडेय


सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के नव पदस्थ एसडीएम राजीव पांडेय ने पदभार संभालते ही तहसील कार्यालय का मुआयना किया और मातहत अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात की तथा विभागीय अधिकारियो की मैराथन बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडे जी ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए सभी अधिकारियों का और उनके विभागों का परिचय लिया। परिचय उपरांत उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि – मेरी कार्यशैली पृथक है, मैं कार्यों के प्रति ईमानदारी को महत्व देता हूं। कर्तव्य परायणता कार्यशैली की प्रथम पाठशाला है । आप सभी अपने-अपने विभाग में केंद्र शासन और राज्य शासन से जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी और कर्तव्य परायणता को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे , क्योंकि सिविल सर्विस में आने से पूर्व आपको जो शपथ दिलाई जाती है । उसे आप अक्षशः पालन करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। एसडीएम राजीव पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लंबित प्रकरणों का निदान प्रमुखता से करें साथ ही साथ जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना , जाति प्रमाण पत्र विभिन्न प्रमाण पत्रों को प्राथमिकता से जारी करते हुए जन सामान्य की मांगों को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरुप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पदभार ग्रहण करने के बाद निरंतर सरकारी योजनाओं की सुध लेने एवं समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उसके पश्चात उन्होंने समस्त पटवारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब हो कि संयुक्त कलेक्टर के पद में रहते हुए राजीव पांडेय ने अपनी कार्यशैली से सभी को आकर्षित किया और उच्चाधिकारियों को प्रभावित किया है। नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गठन के बाद सुव्यवस्था बनाने के तर्ज पर इन्हें एसडीएम की महती जवाबदारी सौंपी गई है।

अधिकारियों के उक्त बैठक में तहसीलदार लोमस कु मिरी, नायाब तहसीलदार, नपा सीएमओ संजय सिंह, ध्रुव जी रजिस्टार, अभिषेक बैनर्जी जप सीईओ, डॉ सिदार बीएमओ, सिसोदिया जी फॉरेस्ट एसडीओ, राजू जी, राजेश तिवारी रेंजर, श्रीमती खंडेलकर जी आरईएस एसडीओ, भगत जी बीईओ, अति बीईओ मुकेश कुर्रे, शोभा राम पटेल बीआरसी, जमुना बारे एसडीओ जल संसाधन, के के साहू महिला बाल विकास परीयोजना अधिकारी, गुप्ता जी कृषि अधिकारी, कुर्रे जी मत्स्य अधिकारी, जोल्हे जी पशु चिकित्सा अधिकारी, जयसवाल जी चिकित्सा विभाग, तंबोली जी बिहान कार्यक्रम समन्वयक प्रमुख जप आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी बैठक में शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button