नानक देव के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सिख समाज ने निकली शोभायात्रा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
निरंतर 5 दिनों से प्रातः सिख समाज ने निकाली कीर्तन के साथ प्रभातफेरी
नानक देव जी की जन्म जयंती पर 27 को गुरुद्वारे में होगा आम लंगर
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सिख समाज के द्वारा अपने धर्मगुरु नानक देव जी की जन्म जयंती को भाईचारा और शांति का संदेश देने हेतु मनाने के उद्देश्य से निरंतर 5 दिनों से बड़ी संख्या में पुरुष महिला और युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली। गुरुद्वारे से निकली प्रभात फेरी में कीर्तन के साथ गुरु नानक देव जी के जयकारे से नगर गूंजायमान हो उठा, नानक देव जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सिख समाज ने नगर शोभायात्रा निकाली जो गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करता हुआ गुरुद्वारा पहुंचा नगर के गणमान्य जन समाजसेवी ने जान ने प्रभात फेरी का शोभायात्रा का अभिवादन किया। गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती अवसर पर 27 तारीख सोमवार को गुरुद्वारे में कीर्तन और आम लंगर का आयोजन समाज ने किया है।