पथ वृक्षारोपण में कांटा तार की चोरी बन रही वन विभाग की बड़ी समस्या, कई कबाड़ी भी सक्रिय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
वन संपदा हम सब की धरोहर इनकी सुरक्षा हमारा दायित्व – राजेश तिवारी रेंजर
पथ वृक्षारोपण योजना में 1 किमी में 1000 पौधे होंगे रोपित, 42 किमी पौधारोपण का लक्ष्य
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ वन परीक्षेत्र सामान्य में नव पदस्थ रेंजर राजेश तिवारी ने पथ वृक्षारोपण योजना (पीडी योजना) को सुरक्षित रखने का आह्वान अंचल वासियों ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों से किया है। गौरतलब हो कि सारंगढ़ सालर से जिल्दी हवाई पट्टी भेड़वन मार्ग लगभग 15 किमी व बरमकेला क्षेत्र के सड़क किनारे पौधों को रोपित करना है। जिनमें जामुन, आम, नीम, पेंटा फार्म, काजू, करंज आदि पौधे 1 किलोमीटर में लगभग 1000 पौधे रोपित करना है।
जहां सारंगढ़ को लगभग 42 किमी पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिस दिशा पर कार्य प्रगति पर है।
उन पौधों को सुरक्षित करने के लिए लोहे व कांटा तार जाली से सुरक्षा की दृष्टि से घेरा गया है लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में उन्हें काटकर बेचा जा रहा है और क्षेत्र में कई कबाड़ी भी सक्रिय हैं। इसके पूर्व भी स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील भी की गई थी की वन संपदा और यह पर्यावरण सुरक्षा हम सबका दायित्व है। इनसे हमें ही लाभ मिलेगा निरंतर इस तरह की घटनाएं देखी जा रही है, भविष्य में यह नन्हे पौधे आखिर कैसे सुरक्षित रहेंगे ? उन्होंने कहां की वन संपदा की सुरक्षा भी हमारा दायित्व है, सड़क मार्ग के किनारे पौधों के रोपण से हम सब को लाभ मिलेगा पर्यावरण में स्थिरता और सुरक्षा बनी रहेगी। उक्त योजना पर हमारी पूरी टीम काम कर रही है और निश्चित रूप से हम इस लक्ष्य को आप सब के सहयोग से पूरा कर सकेंगे।