पुराने विवाद पर पति,ससुर और मामा ससुर ने महिला एवं परिवार वालों के साथ की मारपीट
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
घर घुसकर महिला एवं परिजनों की पिटाई का मामला पहुंचा थाना
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम मधाईभाठा में महिला के घर घुसकर पुराने विवाद को लेकर उसके पति, सुसर ओर मामा ससुर के द्वारा महिला, उसकी दीदी ओर उसके पिता के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिड़ित महिला कुमारी निराला की शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुमारी निराला पति चन्द्रा लाल सोनी उम्र 26 वर्ष ग्राम मधाईभाठा थाना सरसीवा तहसील बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ की रहने वाली है उसने बताया कि 13.12.2022 के शाम के 06-07 बजे के करीबन उसका पति चन्द्रा लाल सोनी व उसके साथ जगदीश एवं परमेश्वर मामा ससूर उसके घर में मायके आकर पुरानी बातों को लेकर वाद विवाद करके गंदी गंदी मां बहन की गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया। कुमारी निराला ने बताया कि उसका पति चन्द्रा लाल सोनी ने डंडा एवं हाथ मुक्का से मुझे तथा मेरी दीदी चांदनी निराला को मारपीट कर चोंट पहुंचाया है तथा मेरे पिता गुहा राम निराला को भी मारपीट किया है। मारपीट मे सभी को चोटे आई है। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी कुमारी निगाला की शिकायत पर आरोपी चन्द्रा ब्लाल सोनी ,जगदीश एवं परमेश्वर के खिलाफ भादवि _294,34,323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।