CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

प्रांजल वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम का नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे ने फीता काटकर शुभारंभ किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज़/ आज नगर के प्राॅंजल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत कुधरी सियान सदन वृद्ध आश्रम का शुभारंभ किया गया पहले वृद्ध माता पिता प्राॅंजल दिव्यांगजन संस्था में रहते थे जिनका अलग से संस्था (सियान सदन) वृद्ध आश्रम का संस्था खोला गया। माता–पिता का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर द्वारा समय–समय में कराया जाता दैनिक दिनचर्या योग परीक्षण किया जाता एवं मनोरंजन, खेल कूद, योग प्रति संध्या माता–पिता द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है। वृद्ध माता–पिता द्वारा सार्वजनिक स्थल व दार्शनिक स्थल, गार्डन घूमने ले जाता है को वृद्ध माता–पिता को सारंगढ़ भ्रमण कराएं गया जिसमें राम दरबार का दर्शन कर श्रीफल–फूल अगरबत्ती जला कर प्रार्थना किए उसके बाद कलेक्टर का भ्रमण तहसील कार्यालय का भ्रमण मां काली का दर्शन किए फिर दोपहर में होटल में खाना खिलाया गया। माता–पिता भोजन करके बहुत ही प्रसन्न हुए और बहुत सारा आशीर्वाद संस्था प्रमुख को दिए। (सियान सदन) का शुभारंभ श्रीमती सोनी अजय बंजारे द्वारा फीता काटकर किया गया व शाल श्रीफल देकर माता–पिता का आशीर्वाद लिए। उन्हें नाश्ता, फल, मिठाई दिया गया संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं कहे।
संस्था संचालक का ग्राम अमझार में स्मृती चिन्ह व शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया आज ही के में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के द्वारा प्राॅंजल दिव्यांगजन स्कूल के शिक्षकों सम्मान शाल श्रीफल देकर किया गया
2 अक्टूबर स्वच्छता (पखवाड़ा) संस्था के सभी बच्चे स्टाफ कर्मचारी संस्था व अपने आस–पास के स्थानों की साफ–सफाई किए सभी बच्चे खुशी खुशी स्वच्छता अभियान में भाग लिए और नारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाए।
फोटो अटैच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button