CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

बिलाईगढ़ विस के बालपुर पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में रेखा वीरेंद्र खटकर 560 वोटों से हुई विजयी

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

संसदीय सचिव चंद्र देव राय के ग्राम बालपुर में सरपंच की जीत ने विधान सभा के कार्यकर्ताओं में भरा जोश

नहीं चल पाई विरोधियों की रणनीति, बसपा भाजपा की थी पैनी नजर

बालपुर टेढ़ीभदरा अमलीडीहा पंचायत उपचुनाव के विजई सरपंचों ने चंद्रदेव राय से लिया आशीर्वाद

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ वैसे तो सरपंच चुनाव अपने ग्राम पंचायत मुखिया चुनने के लिए अहम होता है परंतु विधानसभा चुनाव के चंद माह पूर्व ही होने वाला उपचुनाव पूरे विधानसभा की दशा दिशा और माहौल बदलने की अहम कड़ी माने जाते है, ठीक उसी तर्ज पर बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम बालपुर पंचायत का चुनाव प्रतिष्ठा पूर्ण रहा और इस चुनाव पर कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा और बसपा की भी पैनी नजर थी और हो भी क्यों ना क्योंकि इस बालपुर ग्राम पंचायत से छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी ने विधानसभा चुनाव जीता था।
गौरतलब हो की विधानसभा चुनाव के महज 4 माह पूर्व पंचायतों में अपनी पार्टी के समर्थित सरपंचों का जितना कार्यकर्ताओं में बड़ी प्राणवायु फूकने के समान है वैसे ही बिलाईगढ़ विधान सभा में पंचायत के उपचुनाव में ग्राम पंचायत बालपुर टेढ़ीभदरा और अमलीडीह पंचायतों में सरपंचों ने जीत दर्ज की और जीतने के बाद वे सीधे विधायक निवास बालपुर पहुंचे और सभी सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी विधायक बिलाईगढ़ से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। विधायक जी ने नवनिर्वाचित सरपंचों को मिठाई खिलाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाला समय आपका है अब आप का कार्यभार और दायित्व बढ़ गया है साथ साथ आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं, मैं आप सभी को स्वतंत्र निष्पक्ष और जनहित में कार्य करने की सलाह देता हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ग्राम बालपुर में सरपंच चुनाव में लगभग 1700 मत पड़े जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रेखा वीरेंद्र खटकर जी को लगभग 560 मतों से विजई घोषित किया। उक्त परिणाम की घोषणा के बाद बालपुर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी जमकर खुशियां मनाई। रैली निकाली गई, रंग गुलाल खेले गए, पटाखे फोड़े गए और जीत की खुशियों का इजहार किया गया। बिलाईगढ़ विधान सभा के पंचायतों में बड़ी जीत के बाद सभी नवनिर्वाचित सरपंचों ने आभार जताया तो वही संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने सभी मतदाताओं कार्यकर्ता और समस्त जनमानस का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button