CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

बूथ चलो अभियान तहत रायगढ़ प्रभारी चंद्रदेव राय ने ईशा नगर बूथों की ली बैठक

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

अनिल शुक्ला, जानकी काटजू, जयंत ठेठवार, ब्लॉक अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा

बूथों में बैठक करना, शासन की योजनाओं को जनता तक ले जाना सबसे अहम – चंद्र देव राय

सब भूलकर संगठन को करे मजबूत, अबकी बार 75 पार

रायगढ़ न्यूज़/ प्रदेश कांग्रेस की बूथ चलो अभियान के रायगढ़ विस के प्रभारी चंद्रदेव राय जी ने ईशा नगर वार्ड 1,2,3,4,5 के प्रमुख बूथों की अहम बैठक ली, बैठक में एक-एक बूथ अध्यक्षों व बूथ के सदस्यों से चर्चा की, बूथ कमेटी के सदस्यों की बात सुनी, उन्हें बूथ में जाकर बैठक करने, नए मतदाताओं को जोड़ने, कार्यक्रम करने, भूपेश सरकार की लाभान्वित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को हम सबकी नैतिक जवाबदारियां बताया और प्रचार करने की अपील किए, इसे आप करे और अपने कार्यों का समीक्षा भी करे, माननीय राहुल गांधी जी जोड़ने का काम कर रहे है, भाईचारा का संदेश दे रहे है, कोरोना काल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ व सरकार ने आप सबकी सेवा की है। आप छोटा मोटा मन मुटाव को भुलाकर कांग्रेस की जीत के भागीदार बने, कांग्रेस सरकार ने आत्मानंद स्कूल, स्वास्थ्य योजना, विकास मद, रायगढ़ में रामायण महोत्सव जैसे सराहनीय कार्य किए है। जिले के हमारे मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल जी क्षेत्र के विधायक प्रकाश नायक जी महापौर जानकी काटजू जी वार्ड के पार्षद कांग्रेस के संगठन के पदाधिकारी गण ने आज विकास कार्यों के लिए शहर में करोड़ों रुपए के कार्य कराएं अभी भी नए कार्य स्वीकृत हो चुके हैं कहीं ना कहीं किसान हूं युवा हो महिला हो चाहे मजदूर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को धरातल में आम जनता को लाभ मिल रहा है। हम सबको मिलकर मेरा बूथ सबसे मजबूत और अब की बार 75 पार के इस नारे को यथार्थ करके बताना है आप बूथ के सदस्य अध्यक्ष और प्रभारी कांग्रेस की असली ताकत है। मंच को महापौर जानकी काटजू जी ने उद्बोधन किया कार्यकर्ताओं की वार्ड सदस्यों की मांग को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया और बुथ कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करने की अपील की मंच को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने उद्बोधन किया बूथ में किस तरह कार्य करना है क्या-क्या कार्य करनी है और आज के कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशों से बूथ के सदस्यों और उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रभारी महोदय ने बूथ में कार्य करने की सलाह दी है, निश्चित रूप से तो मजबूत होगा कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा आप सब कांग्रेस की बड़ी ताकत है। उन्होंने उपस्थित अतिथियों प्रभारियों गणमान्य जन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बूथ प्रभारी अध्यक्ष और बूथ के सदस्यों सभी का आभार जताया। मंच का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी एल्डरमैन दयाराम धुर्वे ने किया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार, मदन महंत, अमृत काटजू, रितेश वैद्य, ताराचंद देवांगन मंडी अध्यक्ष दिलीप अनंत प्रकाश तिवारी बूथ के पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

प्रभारी चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन से मीडिया ने कई विषय पर सवाल जवाब किए उन्होंने मीडिया को बताया की पार्टी के दिशा निर्देश और उसे बूथ स्तर पर मजबूत करने की अहम जवाबदारीयों को पूरा करने का कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है। बुथ के कार्यों के सुध लेने और बुथ के कार्यों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने बतौर प्रभारी मुझे भेजा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button